
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-बीएपीएस स्वामी नारायण संस्था ने मंगलवार को सालगांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल को वाईफाई प्रोजेक्टर भेंट किया। संस्था के प्रबंधक श्याम रावल ने यह प्रोजेक्टर एसडीएम डॉ. अंशु प्रिया को सौंपा। एसडीएम ने इसे स्कूल को दान किया।
60 हजार रुपए की लागत वाले इस वाईफाई प्रोजेक्टर से स्कूल के 103 छात्र लाभान्वित होंगे। प्रोजेक्टर को किसी भी मोबाइल से जोड़कर कक्षा में इस्तेमाल किया जा सकता है।
कार्यक्रम में पीईईओ मंगल सिंह, अशोक कुमार, अर्जुन सिंह, ग्राम पंचायत ओरिया की प्रशासक शारदा देवी, मनोज भोजक, स्कूल के टीचर और ग्रामीण मौजूद रहे।