
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के रोहिड़ा थाना क्षेत्र की भूला रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए।
दुर्घटना में सरगामाता निवासी श्रवण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को एंबुलेंस 108 की मदद से रोहिड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
सिरोही अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद तिलहरवा निवासी सोपाराम को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज सिरोही के सरकारी अस्पताल में जारी है।


