
PALI SIROHI ONLINE
बाली। सादड़ी के परशुराम महादेव मार्ग पर मंगलवार सुबह भीलवाड़ा से परशुराम महादेव दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की एक कार नीलेश बाव के पास खाई में जा गिरी। कार में सवार सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं।
खराब सड़क की वजह से कार अनियंत्रित-ड्राइवर
चालक धर्मेंद्र (22) पुत्र बद्रीराम निवासी भगवानपूरा भीलवाड़ा ने बताया कि 7 लोग भीलवाड़ा से परशुराम महादेव दर्शन के लिए आये थे। सुबह जाते समय कुण्डधाम मन्दिर से एक किलोमीटर पहले खराब सड़क की वजह से कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सादड़ी राजपुरा से कुण्डधाम तक की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। श्रावण-भादवा महीने में यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं। खराब सड़क के कारण हादसों का खतरा लगातार बना रहता है।
राजपुरा से कुण्डधाम तक की सड़क वन क्षेत्र में आती है। यह सड़क लंबे समय से टूटी हुई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग और वन विभाग के बीच जिम्मेदारी को लेकर उलझन है। इसका खामियाजा यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है। सादड़ी थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढा ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर जाब्ते को मौके पर भेजा लेकिन हादसे में कोई घायल नही हुआ।


