
PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा-करड़ा थाना पुलिस ने विवाहिता अपहरण मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई। मुख्य आरोपी प्रकाश पुरी पहले से न्यायिक हिरासत में है।
18 मई को दर्ज हुए मामले में बीएनएस 2023 के तहत कार्रवाई की गई। मुखबिर और तकनीकी सहायता से पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है।
गिरफ्तार आरोपियों में रानीवाड़ा कल्ला निवासी जितेंद्र सिंह (22), गणप सिंह (25) और नरेंद्र सिंह (23) शामिल हैं। इन सभी ने मुख्य आरोपी प्रकाश पुरी को अपहरण में मदद की थी।
कार्रवाई में थाना अधिकारी कमलेश कुमार के अलावा हैड कॉन्स्टेबल संग्रामाराम, हनुमानाराम, दिनेश कुमार, श्रवण कुमार और भरत कुमार शामिल थे। साथ ही मालवाड़ा चौकी से पदम सिंह, रानीवाड़ा थाने से सुरेश कुमार, सुंधा माता चौकी से भंवरलाल और पुलिस अधीक्षक कार्यालय जालोर से त्रिलोक सिंह की टीम ने सहयोग किया।


