
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी/खीमाराम मेवाडा
सिरोही । पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार सिरोही पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने फ़ेसबूक पोस्ट कर लिखा कि वाण, शिवगंज में आबादी की समीप की पहाड़ी में लेपर्ड का आबादी के पास विचरण चिंता का सबब बन गया हैं।
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने लिखा कि वाण शिवगज की आबादी के समीप पहाड़ी में लैपर्ड ने पिछले तीन दिन में कस्तू देवासी, मुकेश जोगी एवं एक अन्य पर हमला किया हैं। वही भेड़ बकरियों का शिकार कर रहा है।


पूर्व विधायक लोढ़ा ने राजस्थान सरकार से निवेदन किया कि इस संबंध में तत्परता से आवश्यक कार्यवाही करें ताकि जान माल की हानि न हों।


