
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-स्थानीय डिप्टी ऑफिस के दीवार के पास से चुराई गई बाइक को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि इस मामले में आरोपी पदमाराम पुत्र जुहाराजी भील को भीनमाल से गिरफ्तार कर वाहन को बरामद किया हैं।
आरोपी से पूछताछ में बाइक चुराना स्वीकार किया हैं। बता दें कि रणछोड़ाराम निवासी आकुना ने 1 जुलाई को रिपोर्ट दी कि 26 मई को 11.30 बजे डिप्टी कार्यालय के दीवार के पास से बाइक खड़ी कर वह रिश्तदारों को साबरमती रेल में जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गया था। आधे घंटे बाद आने पर देखा तो बाइक चोरी हो चुकी थी।


