
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर के समीप नेतरा निवासी पशुपालक को नीलगाय ने काट लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पशुपालक को ग्रामीणों ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार नेतरा निवासी जोगाराम देवासी जंगल में पशुओं को चरा रहा था। इसी दौरान पशुपालक पर नीलगाय ने हमला कर जख्मी कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया। उधर, भारी संख्या में ग्रामीण भी चिकित्सालय पहुंचे। जहां से कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के कार्यालय पहुंचकर पूर्व सरपंच प्रेमाराम देवासी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने नीलगाय को पकड़कर अन्य जगह छोड़ने का आग्रह किया। ग्रामीणों ने बताया कि नीलगाय ने पूर्व में भी कई पशुपालकों को जख्मी किया था। ज्ञापन की प्रति उपखंड अधिकारी को भी सौंपी है।


