
PALI SIROHI ONLINE


देसुरी।विश्व हिंदू परिषद जोधपुर प्रांत का प्रशिक्षण शिविर श्री सोनाणा खेतलाजी मंदिर जूनी धाम सोनाणा में दिनांक 7 जून से 17 जून तक आयोजित हुआ । समापन समारोह में मुख्य वक्ता शंकर गायकर विहिप केंद्रीय सह मंत्री ,अखिल भारतीय सह गौ रक्षा प्रमुख, संत महेन्द्रानंद गिरी जी मांगलियागुड़ा, संत बालक नाथ ढालोप, विहिप प्रांत अध्यक्ष डॉ राम गोयल, विहिप प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी, विहिप विभाग मंत्री शैतानसिंह बिरौलिया की उपस्थिति रही। प्रशिक्षण वर्ग में जोधपुर प्रांत के विहिप पदाधिकारियों सहित सैकड़ों सदस्य बंधुओं की उपस्थिति रही।प्रशिक्षण वर्ग समापन तत्पश्चात केंद्रीय सह मंत्री शंकर गायकर बाली सम्राट पृथ्वीराज चौहान प्रतिमा को माल्यार्पण कर पूर्व विधायक अमृत परमार के निवास स्थान पहुंचे । पूर्व विधायक अमृत परमार ने केंदीय सह मंत्री गायकर का तिलक ,माला, दुपट्टा , शाल एवं रामजी की प्रतिमा भेट कर स्वागत किया । गायकर ने परमार से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए शिष्टाचार वार्ता कर मुंबई के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान व्हिप नगर अध्यक्ष सुरेश कंसारा, उपाध्यक्ष शैतान पूरी, रूपाराम घांची, रमेश भंडारी, परबत सिंह, नरेश वर्मा, भाविक मारू उपस्थित रहे