
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-सुमेरपुर | पुलिस ने दो बाइक चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की तीन बाइक्स बरामद की गई हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सीआई रविन्द्र सिंह खिंची ने बताया कि कुछ दिन पहले भैरू चौक से एक बाइक चोरी हुई थी। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसके बाद उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र के मालवीया निवासी सोवनाराम (28) पुत्र चुनाराम गरासिया को गिरफ्तार किया। आरोपी ने चोरी की बात कबूली। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
इसके अलावा, उदयपुर जिले के बेकरिया थाना के खीला निवासी सोहनलाल उर्फ सोवन (20) पुत्र कलाराम गरासिया को भी बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट के आदेश पर उसे दो दिन के लिए रिमांड पर लिया गया।
सीआई ने बताया कि कुछ दिन पहले साकेत आश्रम रोड पर ईमली वाले हनुमानजी मंदिर के बाहर और जालोर चौराहा देवड़ा कॉलोनी से एक-एक बाइक चोरी हुई थी। आरोपी ने चोरी स्वीकार की और उनके कब्जे से दो बाइक बरामद हुई हैं।


