
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
बाबा रामदेव क्रिकेट प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन*
क्रिकेट प्रतियोगिता में जेके ग्रुप की टीम ने हासिल किया खिताब
तखतगढ 12 जून ;(खीमाराम मेवाडा) आहोर के जोधपुर रोड के समीप चल रही बाबा रामदेव क्रिकेट प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन हुआ। प्रतियोगिता में जेके ग्रुप की टीम ने खिताब हासिल किया। समापन समारोह में विजेता व उप विजेता टीम को सम्मानित किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ऊण क्रिकेट क्लब व जेके ग्रुप ऑफ एजुकेशन आहोर के बीच खेला गया। जिसमें ऊण टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए। इसके जवाब में जेके ग्रुप की टीम ने 86 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस प्रकार जेके ग्रुप टीम ने खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता में समापन समारोह में विजेता जेके ग्रुप टीम आहोर को ट्रॉफी के साथ 21 हजार रुपए इनाम राशि व उप विजेता टीम ऊण क्रिकेट क्लब को ट्रॉफी के साथ 11 हजार रुपए इनाम राशि प्रदान की गई। भामाशाह भरत नोरवा, करण कुमार गुड़ा बालोतान, किशोर सिंघल, ने दिनेश सोलंकी, मुकेश सिंघल, हंसमुख परिहार ने विजेता व उप
विजेता टीम को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के दौरान कमेटी के सदस्य अशोक भायल, डॉ. जितेंद्र मेघवाल, अशोक सिंघल, देव परिहार, रमेश परिहार, प्रदीप परिहार,मुकेश सिंघल, दलपत सिंघल, कैलाश सिंघल, शंकर सोलंकी, भरत, श्रवण भायल, गणपत सिंघल समेत युवाओं ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।