
PALI SIROHI ONLINE
जालोर।रामसीन पुलिस ने कार्रवाई कर हरियाणा निर्मित 29 कार्टन शराब बरामद की। तस्करी में काम आ रही कार को जब्त कर लिया और एक आरोपी भीनमाल के आथमणावास में रेवारियों का वास निवासी शंकरलाल पुत्र मेसाराम देवासी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि तवाव में नाकाबंदी के दौरान गांव की ओर से एक कार आती दिखाई दी। जिसे रोकने का इशारा किया। गाड़ी को दूर ही रोक दी। संदेह पर कार की तलाशी ली तो उसमें हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की कुल 29 कार्टून में 348 बोतलें भरी हुई मिली। वाहन चालक तो मौके से फरार हो गया, लेकिन उसका साथी शंकरलाल को मौके पर ही पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वे शराब को गुजरात ले जा रहे थे। इस पर पुलिस ने आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरु की।


