PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
वैष्णव चतु: संप्रदाय सेवा संस्था द्वारा आयोजित तृतीय वर्ष में कलश ओर रथ यात्रा में उमड़ा वैष्णव जन सैलाब*
नालासोपारा पश्चिम (खुले रंगमंच )में नालासोपारा, वसई’ नायगांव, विरार, (पालघर )निवासी वैष्णव बंधुओं द्वारा संचालित *वैष्णव चतु: सम्प्रदाय सेवा संस्था* द्वारा रविवार दिनांक 5 जनवरी 2025, को आयोजित वैष्णव समाज का स्नेह सम्मेलन और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण समारोह बहुत ही भव्य रहा ।
जिस संस्था के अंदर सादगी , विश्वास और समाज के प्रति समर्पण भाव होता हैं निसंदेह वह समाज प्रगति करता हैं, सामाजिक धरातल पर समाज हित में दूरगामी निर्णय लेने होते हैं, यह कार्य प्रणाली वैष्णव चतु: सम्प्रदाय सेवा संस्था नालासोपारा, वसई नायगांव विरार (पालघर)द्वारा भव्य आयोजन में दृष्टिगत हुई।
समाज की सुसज्जित वेशभुषा में 108 नारी शक्ति ने मंगलमय कलश यात्रा में भाग लिया साथ ही यात्रा मे बच्चों द्वारा मनमोहक झांकियां, समाज बंधुओं द्वारा नृत्य और भजन की सरगम लहरों ने उत्कर्ष शमा बांध दिया था ।
संस्था कि पूरी टीम के
साथ ही संस्था के मार्गदर्शक एवम वरिष्ट गणमान्य समाज बंधु भगवानदासजी खारडा, रूपदासजी जाखोडा, प्रवीणजी बीजोवा, सुरेशजी खींवाडा, मदनदासजी बीजोवा, भवरदासजी माताजीगुडा, मोहनदासजी जोईला, केवलदासजी मेवी, प्रकाश जी सेलावास, हरीदासजी कोलीवाडा छगनदासजी मेवी, सत्यनारायणजी घाणेराव, पुनमदासजी, गोविन्दजी बोरडी, फतेहरामजी नाडोल एवम् मोहनदासजी आदि भी संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में ऊर्जा और आशीर्वाद प्रदान कीया
इस भव्य समारोह में अखिल भारतीय वैष्णव (च. स.) विकाश परिषद एवं ट्रस्ट, मुंबई, के अध्यक्ष श्रीमान रामचन्द्रजी वैष्णव, काराडी एवम् कार्यकारिणी के सदस्य पधारे, राजस्थान विकास मंच, ठाणे से श्री मान् कपूरदासजी वैष्णव, गुडा अखेराज, श्यामदासजी वैष्णव खौड़ तथा अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद से श्री मान् आर के जी वैष्णव, कन्हैयालालजी वैष्णव, नालासोपारा गायत्री शक्तिपीठ के अध्यक्ष श्री भगवान दास जी एवम् अनेक पदाधिकारी ,अनेक संस्था के सदस्य पधारे।
संस्थाओं से पधारे हुए सभी समाज बंधुओं का मंच पर सम्मान किया गया। विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रामचंद्रजी वैष्णव ने अपने संबोधन में सामाजिक एकता का महत्व बताते हुए समाज सेवा सर्वोपरि के मंत्र अपनाने की सलाह दी, पद प्रतिष्ठा का गर्व न करके समाज सेवा की प्रधानता पर प्रकाश डाला।
समारोह के विशेष अतिथि नालासोपारा – विरार के आमदार श्री मान् राजनजी नायक, भाजपा वसई तालुका के अध्यक्ष एवम् उपाध्यक्ष क्रमश: श्रीमान महेन्द्रजी पाटिल एवम् श्रीमान मनोजजी बारोट, भाजपा जिला सचिव श्रीमान अमितजी दुबे, बहुजन विकास अगाड़ी वसई तालुका उप महापौर श्रीमान उमेश जी नाईक, बहुजन विकास अघाडी वसई तालुका के माझी सभापति श्रीमान निलेशजी देशमुख, परिवहन सदस्य श्रीमान बाबूसिंहजी राजपुरोहित एवम् श्रीमान कपिलजी जैन, वैष्णोदेवी माता मण्डल मुंबई – राजस्थान से श्रीमान नरेन्द्रजी परमार आदि महानुभावों ने प्रत्यक्ष पधारकर संस्था को आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं देकर अनुग्रहित किया ।
समारोह में प्रेम स्नेह , आपसी सामंजस्य बखूबी नजर आया जो कि समाज की नितांत आवश्यकता हैं अपने सभी गिले शिकवे भुलाकर है हम सामाजिक एकता और समरसता की कहानी गढ़ सकते।
सभी समाज आज एकता के बल बूते पर राजनीति में भी निरंतर आगे बढ़ रहे हैं हमारे वैष्णव समाज को भी एक राजनीतिक प्रतिनिधि की परम आवश्यकता हैं जो राजनीति के स्तर पर समाज की आवाज बन सके तभी समाज के भविष्य की नींव मजबूत होती हैं।
कमेटी सदस्य की डिजिटल सोच से आज सोशल मीडिया के जमाने में सामाजिक संख्या, द्वारे और गोत्र का महत्व और डिजीटल माध्यम से समाज को जोड़ने के अनेकों आयाम समझाए जो सामाजिक भविष्य के लिए मील का पत्थर होगा ।
समारोह में उपस्थित समस्त वैष्णव समाज को मंचासिन गुरुदेव महंत श्री श्री १००८श्री लक्ष्मणदास जी महाराज का आशीर्वाद मिला उन्होंने अपने प्रवचन में वैष्णव संस्कारों का महत्व समझाया। शिखा, जनेऊ और छोटी रखना हमारी वैष्णव परंपरा हैं जिसे अपनाने के लिए संदेश दिया। पूरे समारोह को शब्दों के जादूगर,
ओजस्वी वाणी के धनी डॉ प्रवीणजी वैष्णव, बाली एवं हितेशजी वैष्णव, नारलाई ने समारोह को ऊंचाइयां प्रदान की, उन्होंने मंच संचालन करते हुए समारोह को भव्यता प्रदान की। सुमधुर भोजन के साथ समारोह का समापन हुआ।आयोजित कार्यक्रम में 52 सदस्य भाईयो की कमिटी टीम अध्यक्ष श्री दिनेश जी, उपाध्यक्ष श्री जगदीश जी, कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप जी, संघठन मंत्री श्री ओमजी एवम् समस्त 52 सदस्य भाई द्वारा बनाए गई व्यवस्था से आयोजन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाया🙏🏼💐🚩🚩