PALI SIROHI ONLINE
सेवाडी नि:शुल्क RS-CIT प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
सेवाड़ी: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत चयनित महिलाओं और बालिकाओं के लिए नि:शुल्क RS-CIT कोर्स का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य पुष्पा भाटी ने आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए चयनित प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर विंटेक एजुकेशन ऑफ आईटी सेंटर के संचालक नरेश भाटी ने RS-CIT कोर्स के लाभ और महत्त्व के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का मंच संचालन अमृत दादालिया ने किया। इस मौके पर वार्ड पंच नरपत प्रजापत, एक्सीलेंट लाइब्रेरी के संचालक कमलेश मालवीय, ओम प्रकाश प्रजापत, उम्मेद मीणा, जसोदा, नंदा भाटी, अविनाश, चंद्र प्रकाश, हिमांशु सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।