PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के भन्दर चामुंडेरी के निकट वीरमपुरा भागल स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में देर रात अज्ञात चोरों ने की चोरी चोरी की वारदात में लाखों की सामग्री चोरी होने की जानकारी मिल रही है सूत्रों के अनुसार डेढ़ लाख रुपए की लागत से स्कूल में लगे सौर ऊर्जा प्लांट व करीबन 10000 की राशि की लागत का साउंड सेट वह दान राशि से भरी अक्षय पेटी सहित विभिन्न सामान चोरी कर ले गए वही विद्यालय के रिकॉर्ड की अलमारियां भी तोड़ी गई अन्य सामान चोरी की जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य तुलसाराम मेघवाल जानकारी जुटा रहे हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य तुलसाराम मेघवाल मय विभिन्न शिक्षक स्कूल पहुंचे तो विद्यालय का ताला टूटा मिला जहां चोरी की वारदात के बाद प्रधानाचार्य तुलसाराम मेघवाल ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही नाना थाने के हेड कांस्टेबल परबत सिंह मय जाप्ता घटना स्थल पहुंचे वह चोरी स्थल का मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की वहीं विद्यालय प्रांगण में चोरों द्वारा चोरी किया गया एक प्रिंटर वही फेक कर जाने पर विद्यालय में वापस प्रिंटर को लाया गया
वीडियो