PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड: RPF ने अरावली एक्सप्रेस से युवक-युवती को किया डिटेन, परिजनों के शादी से इंकार करने पर जा रहे थे रेवाड़ी से अहमदाबाद, ट्रेन के सामान्य कोच में मिले रेवाड़ी निवासी धर्मेंद्र व रेनू, RPF निरीक्षक ने रेवाड़ी SHO को दी सूचना, रेवाड़ी SHO ने युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज होने का दिया हवाला, परिजनों के आबूरोड पहुंचने पर RPF ने की समझाइश, आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों को सुपुर्द किए गए युवक-युवती, परिजनों ने RPF की कार्रवाई पर जताया आभार
04.02.2025 को सूत्रो से सूचना मिली कि एक लडका एक लडकी को बहला फुसलाकर घर से भगाकर सवारी गाडी सं 14701 अरावली एक्सप्रेस में जा रहे है। मन् निरीक्षक विकास कुमार द्वारा उक्त घटना की सूचना मय फोटो पोस्ट ग्रुप में पेषित कर आॅन ड्यूटी स्टाॅफ को आपरेशन सर्तक के तहत उक्त गाडी में सघन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया। जिस पर उक्त गाडी आबूरोड स्टेशन प्लेटफार्म सं 01 पर आगमन होने पर आॅन ड्यूटी स्टाफ हैड कास्टे. नवनेत्र सिंह व कास्टे. भागीरथ द्वारा आॅपरेशन सर्तक के तहत गाडी में सघन चैकिंग करने पर पिछे वाले सामान्य कोच में एक लडका व एक लडकी साथ में बैठे दिखाई दिये जो फोटो के हुबहु लग रहे थे।
उनसे पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः रेनु पुत्री रोशनलाल, उम्र-19 वर्ष, जाति-यादव, निवासी गांव धानी राधा, थाना- खोल, पोस्ट-अहरोद, तह-मनेठी, जिला-रेवाडी (हरियाणा) तथा लडके ने अपना नाम धमेन्द्र कुमार पुत्र स्वं सुनील कुमार, उम्र-21 वर्ष, जाति-यादव, निवासी- गांव ढाणी शोभा थाना- खोल, पोस्ट-अहरोद, तह-मनेठी, जिला-रेवाडी (हरियाणा) बताया और कहा कि वे एक दूसरे से शादी करना चाहते है तथा घरवालो ने शादी करवाने से मना किया तो घर से बिना बताये भागकर उक्त सवारी गाडी द्वारा अहमदाबाद जा रहे थे। बाद उन्हे गाडी से उतारा और उक्त लडकी को महिला कास्टे. राधा की निगरानी में व लडके को साथ लेकर पोस्ट पर लाए।
जिसके सम्बन्ध में निरीक्षक द्वारा पुलिस थाना खोल, जिला रेवाडी एसएचओ नीरज कुमार से सम्पर्क किया तो उन्होने बताया कि तो उक्त लडकी की गुमशुदगी थाने में दर्ज है और आबूरोड आना बताया। उक्त लडकी एवं लडके के परिजनो को सूचित किया गया तथा उक्त दोनो लडके व लडकी को मैस से बना खाना खिलाकर पोस्ट पर उक्त लडकी को महिला स्टाफ के की निगरानी में तथा लडके को स्टाफ की निगरानी में सकुशल बेठाया गया।
आज दिनांक 05.02.2025 को उपनिरीक्षक नीरज कुमार साथ महिला कास्टे. निशा पुलिस थाना खोल, रेवाडी के रे.सु.बल, पोस्ट आबूरोड उपस्थित होकर उक्त लडकी की गुमशुदगी रिपोर्ट की काॅपी सुपुर्द की बाद परिजनो के समक्ष मन् निरीक्षक विकास कुमार द्वारा उक्त दोनो बच्चो से स्वास्थय के बारे में पूछने पर स्वस्थ होना बताया व परिवार को समझाईश किया एंव इस प्रकार का कोई कार्य ना करने, जिससे समाज व परिवार कोें सामाजिक आघात पहुॅचे तथा परिजनो को उक्त बच्चो के साथ प्रेम् पूवर्क व्यवहार करने के बारे में बताया, तथा दोनो परिवार आपस में एक साथ बैठकर उक्त समस्या का सामाधान करने बाबत समझाईश किया। बाद उक्त लडकी रेनु पुत्री रोशनलाल, लडके धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्वं सुनील कुमार, को रूबरू गवाहन व परिजनो के समक्ष उपनिरीक्षक नीरज कुमार मय स्टाफ को सकुशल सुपुर्द कर पावती प्राप्त की गई। रेसुब आबूरोड द्वारा आपरेश सर्तक के तहत अपनी सूझबुझ एंव तत्परता का परिचय देते उक्त घटना की सूचना मिलते ही सूचनाओ का आदान प्रदान कर त्वरित कार्यवाही करते हुए गाडी में सघन चैकिंग के दौरान घर से भागे हुए लडके व लडकी को पोस्ट पर लाकर समयसर पुलिस थाना खोल, जिला रेवाडी को परिजनो के समक्ष उक्त दोनो लडको को सुपूर्द कर सराहनीय कार्य किया है।

