PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
बाली-दीपावली से पूर्व सड़क नालियों बिजली चिकित्सा पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करे-विधायक राणावत, कहा त्योहार पर चमकने चाहिए गाव शहर
बाली। बाली विधायक पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने अधिकारियों को दीपावली के त्योहार से पहले फालना बाली सादड़ी सहित सभी नगरपालिका शहर औऱ गावो की सड़के ठीक करने और सफाई व्यवस्था को पूरी तरह दुरस्त करने के निर्देश दिए। विधायक राणावत ने नगरपालिका ईओ ओर ग्राम विकास अधिकारियों से कहा कि पानी, सड़क, सफाई की समस्याओं को लेकर कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। साथ ही दीपावली त्योहार पर बाली फालना शहर दूधिया रोशनी में जगमगाना और चमकना चाहिए। सभी महापुरुषों योद्धाओं के सर्किलो कि भी शानदार सजावट करने के निर्देश दिए। बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने एलएनटी कंपनी अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व पंचायती राज विधुत जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए।
पूर्व ऊर्जा राज्यमंत्री बाली विधायक ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि दीपावली आने वाली है उससे पहले शहर की सभी सड़के ठीक हो जानी चाहिए और शहर में कहीं पर भी कचरा नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे पानी, सड़क, सफाई बिजली की समस्याओं को लेकर कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। साथ ही दीपावली त्योहार पर सभी चिकित्सा कार्मिको चिकित्सको कंपाउंडरों की रात ओर दिन में सभी की ड्यूटी निर्धारित करने के बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया को निर्देशित किया।
बाली विधायक राणावत के निर्देश के बाद बाली पंचायत समिति के विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को गावो की सड़कों नालियों रोड लाइट ओर पंचायत भवन की सजावट सुनिस्चित करने के निर्देश दिए।
चामुंडेरी में सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ग्राम विकास अधिकारी शिव गौतम ने सफाईकर्मियों की बैठक लेकर नाली सड़क सफाई कार्य शुरू करवाया साथ ही प्राथमिक विघालय से भैरो सिंह सिंदल की दूकान तक सड़क निर्माण भी शुरू करवाया यह सड़क दीपावली तक पूरी होने की ठेकेदार ने आश्वाशन दिया।