PALI SIROHI ONLINE
पुर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का सादड़ी दी ग्रांट अरावली रिसोर्ट में भव्य स्वागत
जगदीशसिंह गेहलोत
देसूरी। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान पुर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सादड़ी की दी ग्रांट अरावली रिसोर्ट पहुंची जहां रिसोर्ट के मालिक लालसिंह राजपुरोहित मादा एवं स्वीटी राजपुरोहित मादा ने आगवानी करते हुए शाल ओढ़ाकर चांदी कि तलवार भेंट कि राजे ने राजपुरोहित के साथ चर्चा कि ।इस अवसर पर सुरक्षा को देखते हुए प्रसाशनिक अधिकारी व पुलिस दल मौजूद रहा। फोटो संलग्न