PALI SIROHI ONLINE
वरावल टोल के विरोध मे पांचवे दिन भी धरना जारी
पाली। बाली पिंडवाड़ा मेघा हाइवे पर तीन टोल होने के साथ वरावल टोल पर भी वाहन चालकों से वसूली के विरोध में वरावल टोल हटाने को लेकर आज पांचवे दिन भी धरना जारी रहा। समाज सेवी याकूब मोयला ने बताया कि आज धरना स्थल पर बाली कॉग्रेस नेता सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा, कोठार सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत, करन सिंह मोरी, राजू बन्ना बेडा, रमेश माली चामुंडेरी, हीरा भाई पटेल, मुकेश धनेरा, ह्रदय सिंह भाटी सहित क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधि, व्यापारी टोल विरोध् समर्थक में धरना स्थल पहुचे। इस दौरान टोल के विरोध में लोगो में भारी रोष नजर आया।
धरने के चलते धरना स्थल पर बाली तहसीलदार जितेंद्र सिंह चम्पावत, नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा पुलिस जाब्ते के साथ सुरक्षा व्यवस्था को सभाले हुए है।
विपिन जिंदल परियोजना निदेशक RSRDC सिरोही ने आज फिर बताया कि टोल कम्पनी द्वारा स्थानीय प्राइवेट वाहनों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार निजी वाहनों को न्यूनतम दर पर मासिक पास जारी करने को तैयार है।
वीडियो