PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में एक विशेष समुदाय के ड्राइवर की ओर से बुधवार रात को दो जनों से मारपीट के बाद आज माहौल गर्मा गया। घटना के विरोध में पीड़ित पक्ष के साथ ग्रामीणों ने आज बाजार बंद करा दिए और मारपीट करने वाले के खिलाफ कानूनी कारवाई कर सबके सामने माफी मंगवाने की बात पर अड़ गए।
मामले की जानकारी पर डबोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस सहित निजी वाहनों पर पथराव किया। इससे एक बारगी तनाव का माहौल हो गया। इसके बाद घासा, मावली और वल्लभनगर थाना पुलिस का जाब्ता बुलाया गया। मामला ढावा ग्राम पंचायत के बाठेड़ा की सराय गांव का है।
ट्रक से चबूतरा तोड़ने पर झगड़ा
सराय गांव में रहने वाले प्रेमलाल गौड़ ने डबोक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया- आजाद खान पुत्र मंसूर खान बुधवार रात ट्रक लेकर घर जा रहा था। रास्ते में उसके घर के आगे कच्चे चबूतरे पर ट्रक चढ़ा दिया। चबूतरा टूटने पर दोनों में बहस हो गई। आवाज सुनकर मेरा बेटा छोटू और बेटी विनीता भी बाहर आ गए। ट्रक ड्राइवर ने मेरे बच्चों से मारपीट की और भाग गया।
गांव का बाजार आज रहा बंद
घटना के दूसरे दिन गुरुवार सुबह गांव में इस बात का पता चल गया। इसके बाद ग्रामीणों ने बाजार बंद करवा दिया और मारपीट करने वाले ड्राइवर पर कानूनी कार्रवाई की बात पर अड़ गए। मामले की जानकारी पर डबोक पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच मामला इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने पुलिस और निजी वाहनों पर पत्थरबाजी कर दी। वल्लभनर डिप्टी राजेन्द्र सिंह और मावली डिप्टी मनीष कुमार भी पहुंचे। वाहनों में तोड़-फोड़ करने के मामले में 15 से 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।