PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-खेरवाड़ा क्षेत्र के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र के सामरुन में युवक की संदिग्धावस्था में मौत के 10 दिन बाद परिजनों द्वारा हत्या की आशंका पर आज पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवा कर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया।
मृतक के भाई मुकेश पुत्र बंशीलाल खराड़ी ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई ईश्वर लाल उदयपुर में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। ईश्वर 9 अक्टूबर को घर आया था और 10 अक्टूबर को सुबह करीब 6.30 बजे ईश्वर किसी से फोन पर बात करते हुए घर के पीछे पहाड़ी की तरफ चला गया।
करीब आधे घंटे के बाद ईश्वर घायल अवस्था में जंगल में पड़ा मिला। इस पर परिजन ईश्वर को खेरवाड़ा सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने ईश्वर को मृत घोषित कर दिया। मृतक के शरीर पर परिजनों को चोट के निशान दिखाई दिए तो परिजन मृतक का पोस्टमार्टम कराने की बात कही। इस बीच गांव के पंचों के कहने पर मृतक के शव को दफना दिया गया।
भाई ने मृतक की हत्या की आशंका को लेकर पुलिस को रिपोर्ट सौंपी और पोस्टमार्टम कराने की मांग की। 10 दिन बाद शनिवार को बावलवाड़ा पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवा कर खेरवाड़ा की मॉर्च्यूरी लाए और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।