PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-रेलवे का बड़ा फैसला। त्योहारों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने उदयपुर आवागमन करने वाली 4 रेलगाड़ियों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ लगाया जा रहा है। विशेष काउंटर बनाए गए हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1 से 30 नवंबर तक तथा उदयपुर सिटी से 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक 1 सैकण्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान एवं 1 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन में 2 डिब्बे बढ़ाए गए
ट्रेन संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में 1 से 30 नवंबर तक 1 द्वितीय कुर्सीयान व 2 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन में उदयपुर सिटी से 1 से 30 नवंबर तक एवं खजुराहो से 3 नवंबर से 2 दिसंबर तक 1 द्वितीय साधारण व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
जयपुर-उदयपुर-जयपुर ट्रेन में एक डिब्बा बढ़ाया
इधर, ट्रेन संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 से 30 नवंबर तक एवं उदयपुर से 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। ट्रेन संख्या 19703/19704, उदयपुर-असारवा-उदयपुर रेलसेवा में उदयपुर से 1 से 30 नवंबर तक एवं असारवा से 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।