PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बाइक सवार पिता-पुत्री और चाचा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों हवा में उछलते हुए 15 फीट दूर जा कर गिरे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है। ड़क पर खून ही खून हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद तीनों शवों को मॉच्र्युरी में रखवाया गया।
2 भाइयों और बेटी की मौत
मामला रविवार शाम 5 बजे का उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे का है। सूचना पर ईसवाल चौकी प्रभारी एएसआई गोपाल सिंह जाब्ते के साथ पहुंचे और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची।
गोगुंदा थाना एएसआई गोपाल सिंह ने बताया- ड्राइवर टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे में आसूराम (25) गमेती और उनकी बेटी पिंटा (7), आसूराम का छोटा भाई वालूराम (24) की मौत हो गई। बाइक पर सवार तीनों झालों का गुड़ा गांव के निवासी हैं। मृतक का शव गोगुंदा सरकारी हॉस्पिटल मॉच्र्युरी में रखवा दिया है।
ननिहाल से बेटी को लेकर लौट रहा था
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया- आसुराम अपने छोटे भाई वालुराम के साथ बड़गांव स्थित अपने ससुराल खुमानपुरा में गया था। उस वक्त उसकी पत्नी और बेटी पहले से ससुराल में थी। वापस आते वक्त आसुराम अपने 7 साल की बेटी को साथ ले जा रहा था। फिर एक बाइक पर बेटी और भाई सहित खुद अपने गांव झालों का गुढ़ा के लिए रवाना हो गए। तभी नेशनल हाईवे पर घसियार मंदिर के पास हाईवे क्रॉस करते वक्त यह हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने बाइक को चपेट में ले लिया। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार गुजरात नंबर की बताई जा रही है।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे