PALI SIROHI ONLINE
जालोर-संसद में देश के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयानों को लेकर जालोर में दलित संगठनों में रोष व्याप्त है। जिससे सोमवार को दलित संयुक्त संगठन ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और अमित शाह को मंत्री मंडल से बर्खास्त करने व गृह मंत्री द्वारा माफी मांगने की माग की।
समस्त दलित संयुक्त संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य बरसने कुमार ने बताया- देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, संविधान निर्माता के संबंध में दिए गए बयानों से देशभर के समस्त दलित, शोषित, वंचित एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के नागरिकों में रोष व्याप्त है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय में उत्तरदायी पद पर आसिन होने के बाद भी अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर के बारे में असंसदीय एवं अपमान जनक शब्दों से दिये गये बयान शोभा नहीं देता है। इससे नाराज राजस्थान संयुक्त संगठन जालोर के द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय के विरोध प्रदर्शन कर देश का गृहमंत्री अमित शाह को मंत्री मंडल से बर्खास्त करने, माफी मांगने की मांग को लेकर राष्ट्रीय पति के नाम जिला कलेक्टर प्रदीप के गवांडे को ज्ञापन सौंपा।
महिलाओं ने भी सौंपा ज्ञापन
भेदभाव-छुआछूत मुक्त राजस्थान अभियान महिला संगठन की जसवंती चौहान के नेतृत्व में मेघवाल समाज की महिलाओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया। साथ ही ज्ञापन देकर माफी मांगने की मांग की।
इस दौरान कानाराम परमार, पोकर राम जीनगर, ओमप्रकाश मेघवाल उम्मेदाबाद, वेनाराम चोहान, जयनारायण परिहार, मोनारामजी बामणिया सांकला राम, अचलाराम, वरदाराम राणा, रूपाराम बोकडा, महेंद्र बागरा, तेजपाल बावरी, अन्नाराम डाबी व मोहन लाल बोकडा सहित कई लोग मौजूद रहे।