PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के सेमारी थाना क्षेत्र में 6 दिन पहले एक सात साल की नाबालिग से रेप के मामले में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने पीड़िता के घर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष यशोदा पनिया ने पीड़िता और उसके माता-पिता से मुलाकात की। परिवार को मानसिक, सामाजिक और कानूनी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता और उसके परिवार के पुनर्वास के लिए मुआवजा दिलाया जाएगा।
पहले भी कर चुका वारदात
साथ ही कानूनी सहायता के लिए गायत्री सेवा संस्थान की एक सामाजिक कार्यकर्ता को नियुक्त किया है। सीडब्ल्यूसी की टीम ने पीड़िता के स्कूल जाकर शिक्षकों से बात की और पुलिस थाने में भी केस की जानकारी ली। अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी का काम करता है। कुछ दिन पहले ही वह गांव आया था। आरोपी पहले भी अहमदाबाद में और अपने गांव में इस तरह की घटना को अंजाम देने का प्रयास कर चुका है।
बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले गया था आरोपी घटना 12 दिसंबर की है। जब दोपहर करीब 3 बजे बच्ची अपने घर के पास ही खेल रही थी। तभी आरोपी मुकेश मीणा वहां बाइक लेकर पहुंचा और बच्ची को बहला-फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया। फिर सुनसान जगह ले जाकर बच्ची के साथ रेप किया। जिसके बाद बच्ची को वहीं छोड़कर वह फरार हो गया। बच्ची को रोते-बिलखते किसी ग्रामीण ने देखा। उसने परिवार को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने तलाश करते हुए उसी दिन आरोपी मुकेश मीणा (26) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया।