PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में चोरी करने वाली महिला गैंग को पकड़ा गया है। महिलाएं रेकी के बाद वारदात को अंजाम देती थी।
गैंग की वारदात सामने आने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस ने घर से इन्हें पकड़ा। मामला हिरन मगरी थाना पुलिस का है।
गैंग की इन महिलाओं को पकड़ा
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि आरोपी महिला कमला कालबेलिया पत्नी गणेश निवासी प्रतापनगर चौराहा, नीतू कालबेलिया पत्नी विक्रम निवासी प्रतापनगर चौराहा, शकीला कालबेलिया पत्नी राहुल निवासी प्रतापनगर चौराहा और मीरा कालबेलिया पत्नी आकाश निवासी प्रतापनगर चौराहा को गिरफ्तार किया गया है।
कॉपर की तार और अन्य सामान चुराया था
थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी दीपक सिंह ने 10 जनवरी 2026 को थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 9 जनवरी की आधी रात को 4 से 5 महिलाएं उसके सेक्टर 4 स्थित केबिन का गेट चोरी करने की नियत से तोड़ रही थी।
उन्होंने आसपास खड़े ठेलों को भी तोड़ने का प्रयास किया। पास ही लगी बीएसएनएल की डीपी में से कॉपर की तार और अन्य सामग्री चोरी कर ले गई।

