PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की टीडी थाना पुलिस ने अपहरण और लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी मनीष पब्बुन पिता राधेश्याम ने थाने में रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें बताया कि वह 3 अगस्त 2024 को रात 8 बजे कलडवास स्थित सम्राट केमिकल से ड्यूटी पूरी कर घर के लिए निकला था। वह जब साची ग्रुप के पास पहुंचा तो एक कार सवार ने उसे रुकने के लिए कहा। फिर अचानक कार में से दो युवक उतरे और जबर्दस्ती कार में बैठा लिया।
कार में कुल 4 युवक थे। जिन्होंने पीड़ित के साथ मारपीट की। मारपीट करते हुए बोले कि तू केमिकल फैक्ट्री में काम करता है केमिकल बनाने का फार्मूला हमें बता नहीं तो तुझे जान से मार देंगे। इस पर पीड़ित ने ऐसे ही दो चार नंबर उन्हें बताए। इसके बाद वे पीड़ित का मोबाइल लूटकर उसे हाईवे पर छोड़ फरार हो गए। इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की।
जिसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी फैलीराम ने बताया कि आरोपी प्रदीप कुमार पिता मदनलाल, मुकेश पिता परमाराम, राजू पिता रामरतन, बबलू उर्फ मेवाराम पिता रोडमल को एक होटल से डिटेन किया। आरोपियों ने पूछताछ में पीड़ित युवक का अपहरण कर मारपीट करने का आरोप स्वीकार किया।