
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर शहर के बछार गांव में आज एक लेपर्ड पिंजरे में कैद हो गया। कैली तालाब के पास वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में सुबह लेपर्ड को देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया। वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लेपर्ड को रेस्क्यू कर उदयपुर ले जाया।
ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में तीन लेपर्ड का आतंक था, जो लगातार गांव के बाड़ों में घुसकर पशुओं का शिकार कर रहे थे। इससे परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग में शिकायत की थी, जिस पर विभाग ने शुक्रवार को पिंजरा लगाया था। ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी दो लेपर्ड क्षेत्र में देखे जा रहे हैं।
वन विभाग ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। शिकायत के एक दिन बाद ही पिंजरा लगाया गया, जिसमें लेपर्ड कैद हो गया। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में अन्य लेपर्ड की मौजूदगी की जांच की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त पिंजरे लगाए जाएंगे।


