PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर जिले के कुराबड़ क्षेत्र में एक व्यक्ति पर लेपर्ड ने हमला कर दिया। वह उदयपुर से अपने गांव जा रहा था। लेपर्ड ने घर पहुंचने से 500 मीटर पहले हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। परिजनों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। घटना सोमवार रात की है।
लेपर्ड के हमले की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीण जमा हो गए। लेपर्ड के लगातार मूवमेंट को लेकर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई है।
दरअसल मेतारेट गांव निवासी भगवती लाल पुत्र कालूलाल नागदा उदयपुर से मोटरसाइकिल से गांव जा रहा था। वह कुराबड़ क्षेत्र में घर पहुंचने से 500 मीटर पहले उस पर लेपर्ड ने हमला कर दिया। लेपर्ड दांतीसर-बुथेल मार्ग पर चारागाह भूमि के पास झाड़ियों में छिपा था।
लेपर्ड के हमले में भगवती लाल घायल हो गया। उसके पैर नाखून लगने से खरोंच आ गई। शोर मचाने पर लेपर्ड वहां से भाग गया, जिससे उसकी जान बच गई। भगवती लाल को राहगीरों ने उथरदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार कर उदयपुर रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह क्षेत्रीय वन अधिकारी रामनारायण डांगी टीम सहित मौके पर पहुंचे। वनकर्मियों ने मौके पर पगमार्क और अन्य संकेतों से लेपर्ड की मौजूदगी की पुष्टि की। डांगी ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात में अकेले बाहर न निकलने की अपील की और कहा कि वन विभाग निगरानी बढ़ा रहा है।
बेमला और वसु में कच्चे मकान में घुसा
इससे पहले शनिवार को बेमला गांव में घर में आए लेपर्ड ने मां-बेटे पर हमला कर उनको घायल कर दिया था। हुए थे। लेपर्ड पैंथर को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया था। दूसरी घटना रविवार सुबह की वसु गांव की थी। वहां पर लेपर्ड कच्चे मकान में घुस गया था, जिसे ट्रॅक्युलाइज कर पकड़ा गया।
