PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर शहर के प्रसिद्ध बोहरा गणेश जी मंदिर के बाहर एक दुकान के बेसन के लड्डू के नमूने सब-स्टैंडर्ड के पाए गए। इस पर उस पर जुर्माना लगाया गया हैं। यह एक साल पहले का मामला है। जिस पर अब कोर्ट ने जुर्माना लगाया। इधर, तिरूपति में प्रसाद में मिलावट के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने ऐसे स्थानों पर विशेष निगरानी कर रहा है।
उदयपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने बताया- पिछले साल गणेश चतुर्थी के समय पर बोहरा गणेश मंदिर के बाहर स्थित दुकानों पर सैंपल लिए, जिसमें से एक दुकान बोहरा गणेश मिष्ठान पर बेसन के लडडू सब-स्टैंडर्ड के मिले। इस पर कार्रवाई करते हुए एडीएम कोर्ट के समक्ष मामला पेश किया गया। मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने संबंधित दुकान पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
उन्होंने बताया कि तिरूपति मंदिर के मामले के बाद हम निगरानी बढ़ा रहे है और बोहरा गणेश मंदिर के वहां बुधवार को आकस्मिक सेंपल भी लेते है। बता दें कि बोहरा गणेश मंदिर दर्शन के लिए आने वाले भक्त भगवान के समक्ष बाहर दुकानों से लेकर बेसन के लड्डू को प्रसाद के रूप में भगवान को चढ़ाते है। यहां बुधवार को बहुत भीड़ रहती है।