PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने 5 लाख के जेवरात व नकदी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड आरोपी इंजीनियरिंग छात्र को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी किए सोना-चांदी के जेवर, नकदी और बैंक के चेक जब्त किए है।
थानाधिकारी हिमांशुसिंह राजावत ने बताया कि आरोपी छात्र वर्णिक सिंह (20) पुत्र राजेन्द्र सिंह पूछताछ के दौरान खुद को निर्दोष बताते हुए पुलिस को गुमराह करता रहा। आरोपी से तीन दिन में बार-बार पूछताछ की गई तो उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के खिलाफ जनवरी 2024 में मित्र से पैसे के विवाद में उसकी दादी की हत्या के प्रयास का मामला भूपालपुरा थाने में दर्ज है।
चेक लेकर बड़ौदा बैंक पहुंचा, तब पुलिस ने युवक को पकड़ा थानाधिकारी ने बताया कि 6 अक्टूबर शाम करीब 7 बजे समता नगर बेदला निवासी विवेक शर्मा अपनी पुत्री के साथ सामाजिक कार्यक्रम में गए थे। रात को लौटे तो करीब 45 हजार रुपए नकद, सोना-चांदी के करीब 6 तोला जेवर गायब थे। साथ ही चेक और अन्य दस्तावेज भी गायब थे। शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी। 9 अक्टूबर को चेक लेकर टाउनहॉल स्थित बडौदा बैंक पहुंचे युवक वर्णिक सिंह को पुलिस ने पकड़ा।
थाने लाकर पूछताछ की। इसमें उसने वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी किए जेवर और नकदी बरामद किए। आरोपी ने भुवाणा के निकट एक अन्य मकान में दरवाजा तोड़कर चेक चोरी करना व उक्त चेक से करीब 4 लाख रुपए निकालना स्वीकार किया है। आरोपी आनलाइन सट्टे का शौकीन है। इसी कारण चोरियां करता है।