PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में मंगलवार को उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे-27 पर एक रेत से भरा ट्रेलर भादवीगुडा चौराहे पर दूसरे ट्रेलर से टकरा गया। जिसके बाद अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रेलर चालक घायल हो गया। सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग के भगवत सिंह झाला क्रेन लेकर मौके पर पहुंचे और हाईवे किनारे पलटे हुए ट्रेलर को उठाकर साइड में किया।
जानकारी के अनुसार ट्रेलर चालक केकड़ी के तलेरा निवासी भरत कुमार पुत्र बाबू लाल मीणा पिंडवाड़ा की ओर से रेत लेकर उदयपुर की ओर जा रहा था। भादवीगुड़ा कट से करीब 500 मीटर दूर आगे चल रहे ट्रेलर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे भरत कुमार अपने वाहन की स्पीड नियंत्रित नहीं सका। ट्रेलर आगे चल रहे ट्रेलर से टकराकर हाइवे किनारे पलट गया। हादसे में चालक भरत कुमार को हल्की चोंटे आई।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे