PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली का संभाग दर्जा यथावत रखने की मांग की जा रही है। इस मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है। गुरुवार को धरने की तीसरा दिन था। कोर्ट के बाहर संभाग बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में धरना दिया जा रहा है।
समिति अध्यक्ष एडवोकेट मगराज सोनी ने बताया- विरोध स्वरूप शहर में वाहन रैली निकाली गई। धरना स्थल से रवाना होकर यह रैली सूरजपोल, अम्बेडकर सर्किल, गांधी मूर्ति होते हुए वापस संभागीय आयुक्त कार्यालय, जिला कलेक्टर कार्यालय से होते हुए वापस धरना स्थल पहुंची।
रैली में एडवोकेट विक्रम चंदानी, राजूदास वैष्णव, गिरधारी मीणा, पार्वती राजपुरोहित, हेमलता, आस्था पुनड़, राजूराम हरियाल, सुनील कांकाणी, खीमाराम पटेल, मुकेश मेवाडा, श्याम शर्मा, श्याम पंचारिया, मांगीलाल प्रजापत, एमए खान, हाजी मोहम्मद, इस्माइलुद्दीन मोयल, सलीम खान, प्रवीण राव, नरेश प्रजापत सहित कई एडवोकेट व शहरवासी शामिल रहे।