PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र में दो दिन पहले रोड के बीच में बने जिस गड्ढे की वजह से कार एक्सीडेंट में दो लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। उस गड्ढे को आज तीसरे दिन तक रिपेयर नहीं किया गया। नगर निगम और जिला प्रशासन के किसी अफसर ने इसकी सुध नहीं ली। मौत के बाद घटना स्थल पर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे शहर विधायक ताराचंद जैन ने खड्डा जल्द रिपेयर कराने का आश्वासन दिया था।
दरअसल, दो दिन पहले तेज रफ्तार कार को गड्ढे से बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने जैसे ही कट लिया। तभी कार बेकाबू हो गई। सड़क किनारे नाश्ते के ठेले को उड़ाते हुए 4 लोगों को कुचल गई। इनमें 2 लोगों को मौके पर ही मौत हो गई थी। घायल 2 जनों का इलाज जारी है।
500 मी. दूर IG बंगले के बाहर स्पीड कंट्रोल को लगे हैं कई बेरीकेड्स
घटना स्थल से महज 500 मीटर दूर IG गौरव श्रीवास्तव का बंगला है। इसके सामने गुजरने वालों वाहनों की स्पीड कंट्रोल के लिए कई बेरीकेड्स लगे हुए हैं। उसी रोड पर जिस जगह यह भयानक हादसा हुआ था। वहां न तो स्पीड ब्रेकर बना, न ही कई महीनों से गड्डा भरा गया। क्षेत्रवासी कई बार प्रशासन से इसकी मांग उठा चुके। उनका कहना है कि हादसे के तीसरे दिन तक गड्डा रिपेयर नहीं करके प्रशासन को फिर बड़े हादसे का इंतजार है।
रेलिंग तोड़ते हुए ठेले को उडाया, 4 लोगों को कुचला था
घटना रविवार सुबह 7 बजे वीआईपी रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने की है। जब तेज रफ्तार कार ने बेकाबू होकर रेलिंग को तोड़ते हुए नाश्ते के ठेले को उड़ा दिया। पास खड़े होकर नाश्ता कर रहे 4 लोग इसकी चपेट में आ गए थे। इनमें 2 की मौत हो गई। मृतक करीब 20 फीट दूर उछलकर गिरे थे। कार ठेले को उडाते हुए करीब 150 फीट दूर जाकर पलट गई थी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोहे से बना नाश्ते का ठेला पूरी तरह बिखर गया था। कार में तेज आवाज में म्युजिक चालू था, जो हादसे के कई देर बाद तक चलता रहा। घटना के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। इसके बाद मृतक के परिजनों ने रोड जामकर कर वहीं धरने पर बैठ गए थे और हादसे की मुख्य वजह रोड के बीच खड्डा होना और स्पीड ब्रेकर का नहीं होना बता रहे थे। दूसरे दिन पुलिस ने 22 वर्षीय कृष्णा ओड निवासी हरिदास जी मगरी को गिरफ्तार किया था।



