PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की बेकरिया थाना पुलिस ने हाईवे पर फाइनेंस कर्मचारी से लूट के मामले में तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि आरोपी राकेश पुत्र दुदाराम निवासी मालवा का चौरा, भगाराम पुत्र खीमाराम निवासी मालवा का चौरा और सुरेश पुत्र सींगाराम आक्यावड़ को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी ने बताया- जगदीश कुमार पुत्र सोपाराम निवासी सिरोही ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि वह फाइनेंस कंपनी गोगुंदा में कर्मचारी है। वह 8 जुलाई 2024 को फाइनेंस के पैसे एकत्रित करके देवला से गोगुंदा जा रहा था। तब नेशनल हाईवे पर आक्यावड़ के पास अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने उससे नकदी, जरूरी कागजात लूट लिए। फिर धमकी देते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और डिप्टी राजेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की पड़ताल शुरू की। जिसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करते हुए आगे मामले की जांच में जुटी है।