PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के एकलिंगपुरा में शुक्रवार की देर शाम एक चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि आग लगते ही कार सवार मां और बेटे तुरंत कार से बाहर निकल गए, नहीं तो हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार, एक काले रंग की कार एकलिंगपुरा से उदयपुर शहर की तरफ आ रही थी, जिसमें मां-बेटे सवार थे।
कार के रवाना होने के कुछ ही देर बाद उसमें अचानक आग लग गई। कार में सवार मां-बेटे को आग लगने की भनक लगी तो दोनों तुरंत अपनी कार से बाहर निकल गए और दूर चले गए।
इसी बीच, वहां से गुजर रहे राहगीरों ने कार के जलने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना के दौरान मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए और कुछ देर के लिए वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी हुई। कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
