
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे पर आज सुबह एक कार में आग लग गई। आग इस कदर फैली की कुछ ही समय में कार आग का गोला बन गई और जलकर राख हो गई। आग से पहले कार में सवार लोग उतर गए।
यह घटना नेशनल हाइवे पर डबोक एयरपोर्ट से उदयपुर आने वाले रास्ते पर देबारी में हुई। देबारी घाटा वाला माताजी मंदिर के पास आज सुबह करीब 10 बजे की घटना बताई जा रही है।
बताते है कि वहां एक कार में धुएं का पता चला और कार रोकी तो धू-धू कर कार जल गई। थोड़ी देर में तो हाइवे से गुजर रहे वाहन रुक गए और वहां से किसी ने पुलिस को सूचना दी। इस बीच दमकल भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाई।
उदयपुर की प्रतापनगर पुलिस थाने से जाब्ता मौके पर पहुंचा और देखा तो कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके पर वे गए तब वहां कार मालिक या चालक कोई नहीं मिला। कार सड़क किनारे ही खड़ी थी। पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है।
कार में आग के कारणों का पता नहीं चला लेकिन संभावना जताई जा रही है कि गर्मी की वजह से या शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। बताते है कि कार चित्तौड़गढ़ जिले की थी।
तीन दिन पहले शहर में हुई ऐसी घटना
उदयपुर शहर में तीन दिन पहले हिरणमगरी थाना क्षेत्र में स्वागत वाटिका के पास एक खड़ी कार में आग लग गई थी। देखते ही देखते आग ने कार को पूरी तरह आगोश में ले लिया। कुछ ही देर में कार पूरी तरह जल गई। कार में अंदर कोई नहीं था।


