PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में बीती रात कार सवार तीन बदमाशों ने जमकर उत्पाद मचाया। जोगी तालाब स्थित एरिया में आसपास खड़ी कारों के कांच फोड़ दिए। तेज रफ्तार रॉन्ग साइड कार चलाते वक्त हैड कांस्टेबल भेरूलाल ने उन्हें देखा और बदमाशों का पीछा किया। बदमाश कार को भगाते हुए सवीना पुलिया पहुंचे। वहां कार का टायर ब्रस्ट होने पर उसे रॉन्ग साइड खड़ी कर दी।
फिर पुलिस को करीब 100 मीटर दूरी पर देखकर तुरंत रुंडेला तालाब में कूद गए। घटना रात करीब 3 बजे की है। डूबने की आशंका पर अलसुबह पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। रेस्क्यू के दौरान तालाब में सिर्फ एक जैकेट मिली तो संभवत तीन आरोपियों में से एक बताई जा रही है। पुलिस ने गुजरात नंबर की सेंट्रो कार जब्त कर ली है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
अंधेरे का फायदा उठाकर तालाब में कूदे और फरार हो गएः थानाधिकारी
थानाधिकारी अजयराज सिंह ने बताया कि तालाब में पानी ज्यादा गहरा नहीं था और संभवत आरोपी तैरना जानते थे। इसलिए अंधेरे का फायदा उठाकर वे तालाब में कूदे और फरार हो गए। एसडीआरएफ टीम को बुलाकर हमने रेस्क्यू कराया लेकिन सिर्फ एक जैकेट मिली।
इन आरोपियों ने रात में जमकर उत्पात मचाया और कई गाड़ियों के कांच फोड़े। रॉन्ग साइड तेज वाहन दौड़ाया। हमने संभावित क्षेत्रों में टीमें लगा दी है। साथ ही कार नंबर के आधार पर पहचान की जा रही है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

