PALI SIROHI ONLINE
दिनेश राव गोल
सिरोही जिले गोल जावाल मेन रोड़ धूल के कारण फंस रहे थे वाहन चालक पाली सिरोही ऑनलाइन में खबर लगते ही तुरंत हटाई धूल. गोल से जावाल जाने वाले मार्ग पर गांव में रोड बन रहा था तो ठेकेदार ने रोड पर मिट्ठी डाल कर किया था रोड को बाईपास पर अब काम रोड का पूरा होने के आया ओर सभी वाहन मेन रोड़ ही निकल रहे हे और ठेकेदार की लावरवाही के कारण मिट्टी अभी तक ऐसे के ऐसे ही पड़ी थी जिसके चलते आने वाले छोटे वाहनों चालकों को आने जाने को हो रही थी परेशानी जैसी ही पाली सिरोही ऑनलाइन में खबर लगाई तुरंत ठेकेदार मिट्टी हटवाई वही आने जाने वाले लोगों ओर वाहन चालक ने पाली सिरोही ऑनलाइन न्यूज का जताया आभार, देखे उड़ती मिट्टी धूल फसते वाहन चालक की यह खबर पूर्व में रिपोटर दिनेश राव की खबर चलाई थी
वीडियो