PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-हाईवे पर लोगों को डरा-धमकाकर लूट की कोशिश करने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों से लोडेड पिस्टल, चाकू सहित अन्य हथियार जब्त किए है। तीनों आदतन आरोपी हैं। मामला सवीना थाने का है।
पकड़े गए बदमाशों में नीरज उर्फ सल्लु, पुष्कर उर्फ प्रिंस और प्रकाश उर्फ पिंटू है। आरोपी नीरज पर पहले से 21 पुष्कर पर 3 और प्रकाश पर अलग-अलग थानों में 15 मामले दर्ज हैं। तीनों आरोपी संगठित गिरोह बनाकर घातक हथियारों से चोरी, लूट, नकबजनी और हत्या की कोशिश की वारदात करते थे। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे जांच जारी है।हाईवे पर डरा-धमकाकर लूट के प्रयास में थे
थानाधिकारी ने बताया कि 19 नवंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस नेशनल हाईवे पर बिलिया-फांदा से धोल की पाटी की तरफ सर्विस रोड पर पहुंची। तीन बदमाश धारदार हथियार लेकर हाईवे पर आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमकाकर लूट के प्रयास में थे। तीनों पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे।
उनका पीछाकर पकड़ा और भागने का कारण पूछा तो वे स्पष्ट जबाव नहीं दे पाए और एक-दूसरे की तरफ देखने लगे। तीनों की तलाशी ली गई तो आरोपी सल्लु सेन के पास एक लोडेड पिस्टल मिली। उसके साथ पुष्कर बुनकर और तीसरे आरोपी प्रकाश उर्फ पिंटु के पास धारदार चाकू मिला। सख्ती से पूछताछ में पता लगा कि तीनों मिलकर लूट की योजना बना रहे थे। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इन तीनों को किया गिरफ्तार
थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि आरोपी नीरज उर्फ सल्लु सेन पिता प्रेमलाल सेन निवासी डबोक, हाल किराएदार गारियावास, पुष्कर बुनकर उर्फ प्रिंस पिता नरेश आकोला चित्तौड़ हाल किराएदार गारियावास और प्रकाश उर्फ पिंटू उर्फ आतंक पिता जीवनलाल मीणा निवासी उमरड़ा को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे जांच जारी है।
