PALI SIROHI ONLINE
टोंक-राजमहल। राज्य के पश्चिमी इलाकों से दक्षिण -पश्चिमी मानसून विदा होने के बाद अब मानसून पूर्वी क्षेत्र से भी अगले दो दिन में विदा होने की तैयारी में है। लेकिन इस बार सीजन में जमकर मेहरबान रहे मानसून से बीसलपुर बांध सहित प्रदेश के कई बांध अब तक भी छलकते नजर आ रहे हैं।
इस बार मानसून की मेहरबानी भी अलग ही रही है। मानसून जाते-जाते भी बांध को रिचार्ज कर रहा है जो पानी बनास किनारे बने जलस्त्रोतों को भी लगातार रिचार्ज करता जा रहा है। हालांकि बीसलपुर बांध जब- जब भी छलका है, बांध के गेट हमेशा 20 से 30 दिन तक ही छलकते रहे हैं। राजधानी समेत तीन जिलों का कंठ तर कर रहे बीसलपुर बांध से पानी की निकासी को रविवार तक 24वें दिन पूरे हो चुके हैं। वही अभी बांध से पानी की निकासी जारी रहने की संभावना भी बरकरार है। इधर बनास में लगातार जारी पानी निकासी के चलते बनास नदी किनारे बने जलस्त्रोत पूरे रिचार्ज होने के साथ ही बनास नदी में जलीय पौधे भी पूरे वेग के साथ बढ़े होकर अपनी हरियाली बिखेरने लगे हैं।
बांध के जलभराव में सहायक बनास नदी पर स्थित त्रिवेणी के साथ ही खारी व डाई नदियों से पानी की आवक लगातार जारी रहने से बांध परियोजना की ओर से बांध के खुले एक गेट को बंद करने की तैयारी के मंसूबों को अभी रोक दिया है। बारिश का दौर सुस्त पड़ने के बाद भी बांध में पानी की आवक में सहायक त्रिवेणी में पानी का बहाव ढाई मीटर से उपर चल रहा है। ऐसे में बीसलपुर बांध से अभी भी 1503 क्यूसेक पानी डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है। वही बांध से अब तक कुल 30.32 टीएमसी के करीब पानी की निकासी बनास नदी में की जा चुकी है
खेतों में भरे पानी को निकालने के लिए खोले थे दो गेट
गौरतलब है कि बीसलपुर बांध निर्माण के बाद इस बार सातवीं बार छलका है। अब तक बांध अगस्त माह में ही छलका है। लेकिन इस साल पहली बार बांध सितंबर में ओवरफ्लो हुआ है। बांध का जलस्तर पूर्ण जलभराव 315.50 आरएल मीटर पर स्थिर बनायें रखा हुआ है। जिसमें 38.703 टीएमसी का जलभराव है।
बांध के करीबी क्षेत्र में हुई मामूली बारिश के साथ ही जलभराव किनारे खेतों में भरे पानी को किसानों की ओर से फसल बुआई के लिए खाली करने के चलते बांध के गेज में अचानक हुई बढ़ोतरी के कारण बांध के गेट संख्या 9 को 10 मीटर से बढ़ाकर 20 सेमी तक खोला गया वहीं पानी की आवक बढ़ने पर उसी गेट की उंचाई बाद में 25 सेंटीमीटर तक खोलकर बीते चार दिन से बनास नदी में 1503 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी की निकासी डाउन स्ट्रीम में की जा रही है।