PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान के टोंक जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक विवाहिता की हत्या करने की कोशिश की गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पति ट्रक चालक है। उसे भी सूचना दे दी गई है। मामला सदर थाना इलाके का है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
अस्पताल में भर्ती महिला के बयानों के आधार पर पुलिस ने बताया कि उसका पति ट्रक चालक है। वह अपने पति और बच्चों के साथ थाना क्षेत्र में किराये के कमरे में रहती है। उसने पुलिस को बताया कि वह नवमी के दिन नजदीक ही रहने वाले अपने चाचा ससुर के यहां गई थी ताकि पूछ सके कि नवमी पर पूजा पाठ कैसे किया जाता है। वहां जाने से पहले वह यह भूल गई कि उसके पति का और चाचा ससुर का विवाद चल रहा है।
वहां जाने के बाद उसके साथ मारपीट हुई। आरोप है कि चाचा ससुर के बेटे ने उसके साथ रेप किया और वहीं पर उसकी पत्नी और मां भी मौजूद थी। उसने बताया कि वहां पर से करंट देकर मारने की कोशिश की गई। डंडों से इतना पीटा कि हाथ और पैर टूट गए । इस बीच सास और जेठानी ने मिलकर उसके गुप्तांग में मिर्च पाउडर भर दिया ताकि सबूत मिटाए जा सकें। इस पूरे घटनाक्रम के बाद वह जैसे तैसे अपने घर पहुंची और बेहोश हो गई।
उसके नाबालिग बेटे ने अपने मामा को इसकी सूचना दी और उसके बाद मामा वहां पहुंचा। बहन को अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर रही और वह बयान देने की स्थिति में नहीं रही। अब कल उसने पुलिस को बयान दिए हैं और पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। पीडिता का आरोप है कि आरोपी जेठ पटवारी है और वह अपने कनेक्शन यूज कर इस केस को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है।