Pali sirohi online
खीमाराम मेवाडा
तरवाड़ा में खुले पड़े कुएं से के ग्रामीण परेशान तखतगढ 2 जनवरी ;(खीमाराम मेवाडा) आहट तहसील के पांचोटा कै निकटवर्ती तरवाड़ा गांव के तालाब पर स्थित सार्वजनिक कुएं कभी पूरे गांव की प्यास बुझाने का एकमात्र स्त्रोत हुआ करते थे। जहां से पणिहारियां सिर पर मटकों में पानी भरकर लाती थी। लेकिन वर्तमान में हर घर पानी के नल कनेक्शन से जुड़ने के बाद इन प्राचीन कुओं से ग्रामीणों ने पानी लाना बाद कर दिया। ऐसे में खुले पड़े कुओं में पशुओं व बच्चों के गिरने पर हादसे का हर पल डर बना रहता हैं।
*दो जिंदगियां लेने वाला मौत का मुंह आज भी खुला पड़ा*
मिली जानकारी के अनुसार यही तालाब खुला पड़ा जो वहीं कुआं हैं जिसमें करीबन 1 वर्ष पूर्व एक महिला समेत नाबालिक बालिका की गिरने से मौत हो चुकी हैं। इसके बावजूद प्रशासन लापरवाह बना हुआ हैं। जिसके कारण ग्रामीणों को हर समय हादसे का डर सता रहा हैं।
— राज्य सरकार ने भी दे रखे हैं आदेश, यह है कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा जिला कलक्टरो को दिए गए आदेशों के अनुसार अकार्यशील खुले बोरवेल/ट्यूबवेल के कारण होने वाली घातक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा संबंधित दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते भूजल विभाग, नगरीय निकायों और ग्रामीण विकास अधिकारियों, को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये है। साथ ही जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन के साथ उन्होंने बताया कि खण्ड स्तर, नगरीय क्षेत्र, ग्राम पंचायत स्तर एवं नगर स्तर पर सुरक्षा समितियां गठित कर। इसके अंतर्गत खुले पड़े बोरवेल, ट्यूबवेल को बंद करने, सुरक्षित पद्धति से ढक लेने एवं तारबंदी से ट्यूबवेल क्षेत्र सुरक्षित करने के निर्देश दिए है।