PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-35 फीट के अहंकारी रावण का वध करने निकली रामजी की सैना, भव्य आतिशबाजी के साथ धु धु कर जला रावण अधर्म पर धर्म की हुई विजय
तखतगढ 12 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) शनिवार को हर वर्ष की भांति नगर पालिका प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मनाए जाने वाले विजयादशमी पूर्वक को लेकर शाम 6:00 बजे संवेदक द्वारा कस्बे के ठाकुर जी मंदिर प्रांगण में श्री श्री राम लक्ष्मण और विभीषण के साथ पवन पुत्र हनुमान काला गोरा भेरुजी सहित वानर सेना की झांकियां तैयार कर शाही रथ में सवार होकर शोभा यात्रा के जरिए पुलिस जाता के साथ रवाना हुए शोभा यात्रा के आगे चल रही वानर सैना ढोल थाली के गुंजा मां के साथ नाचते गाते मुख्य बाजार महाराणा प्रताप चौक पुलिस थाना होते हुए अहंकारी रावण का वध करने रावण चौक की तरफ चले शाम रावण चौक पहुंचते ही नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत,अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत,उपाध्यक्ष मनोज नामा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रतनलाल सांखला, थाना अधिकारी भगाराम मीणा, कनिष्ठ अभियंता आकाश गोमतीवाल, गोपाल राम सहित समस्त जनपथिनिधियों द्वारा श्री राम लक्ष्मण और विभीषण को कुमकुम तिलक लगाकर माला पहन कर बहुमन किया गया।
और सीधे मंच की ओर चले।
यहां मंच पर उपस्थित सभी अतिथि गण एवं जनप्रतिनिधियों का साफा पहनकर बहुमन किया गया। और 7:09 मिनट पर भव्य आतिशबाजी के साथ श्री राम लक्ष्मण ने तीर चलाते हुए 35 फीट के अहंकारी रावण कुंभकरण एवं मेघनाथ के पुतलो का दहन किया गया। जो चंद मिनट में चलकर राख हो गए इससे पूर्व रावण चौक स्थित कनिष्ठ अभियंता आकाश गोमतीवाल एवं सफाई निरीक्षक की देखरेख में लोडर एवं सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई एवं रंग बिरंगी लाइट डेकोरेशन से पूरी तरह सजाया गया। रावण दहन को लेकर रावण चौक पर हजारों की संख्या में दर्शको की भीड़ उमड़ पड़ी
वीडियो
फोटो 1 अहंकारी रावण का वध करने निकली रामजी की सैना
2- राम लक्ष्मण के तिलक लगाते नगर पालिका अध्यक्ष
3- धु धु कर चलते रावण परिवार के पुतले