PALI SIROHI ONLINE
तखतगढ़ से प्रदेश सचिव मेवाड़ा के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर में राज्यसभा के घेराव में हुए शामिल
तखतगढ 18 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा)अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सानिध्य में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोड़सरा विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की मौजूदगी में अडानी घुसकांड और मणिपुर हिंसा पर धरना प्रदर्शन कर राज्यभवन का घेराव करने के लिए तख़तगढ़ सुमेरपुर से प्रदेश सचिव अनराज मेवाड़ा नगर अध्यक्ष सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयपुर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और मोदी सरकार की देश विरोधी नीतियां का पूर्ण जोर विरोध किया। इससे पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अनराज मेवाड़ा ने जयपुर में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में भाग लिया। जिसमें संगठन से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की गई बैठक में पीपीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा साथ विधानसभा प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे साथ प्रदेश सचिव अनराज मेवाड़ा ने प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा का माला पहनाकर स्वागत किया।