PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
वरिष्ठ अध्यापकों की व्याख्याता पदों पर चार सत्रों की बकाया पदोन्नति की जाये: मेवाड़ा
तखतगढ 4 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) वरिष्ठ अध्यापकों की विगत चार सत्रों से बकाया पदोन्नति को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर वरिष्ठ अध्यापकों की व्याख्याता पदों पर पदोन्नति किये जाने की मांग की हैं। मेवाड़ा ने बताया की प्रदेश के वरिष्ठ अध्यापकों की 4 साल से पदोन्नति नहीं हो रही है। सत्र 2021 से प्रदेश के वरिष्ठ अध्यापक पदोन्नति का इंतजार कर रहे है। संघ के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा ने बताया की
राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव ने मार्च 2024 में पत्र लिखकर सभी विभागों को 31 मार्च से पहले डीपीसी संपन्न करने के निर्देश दिए थे. इस पर शिक्षा विभाग के निदेशक ने मार्च 2024 में सभी संयुक्त निदेशकों को लिखा कि वो आपत्तियों का निस्तारण करके सूची निदेशालय भिजवाएं, ताकि प्रस्ताव बनाकर आरपीएससी भेजा जा सके. वहां से 4 वर्ष की बकाया डीपीसी संपन्न की जा सके, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद आज दिन तक भी ना तो आरपीएससी प्रस्ताव भेजे गए और ना ही डीपीसी संपन्न हो पाई है। इसे लेकर वरिष्ठ अध्यापकों में भारी रोष व्याप्त है। संघ के पदाधिकारी स्नेहलता गोस्वामी, प्रकाश परमार,मधु गोस्वामी, मनीषा ओझा, शैतान सिंह सिसोदिया, श्रवण मालवीय,कलाराम सोलंकी,महावीर प्रसाद दवे, रमेश बछेटा, लक्ष्मण मीणा, सुरेश कवाडिया, प्रेम प्रकाश प्रजापत, रमेश सिंह राजपुरोहित, हीरा राम देवासी, हरिधर मालवीय, जब्बर सिंह राणावत आदि ने
सत्र 2021-22 से सत्र 2024-25 तक चार सत्रों की बकाया वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति जल्द से जल्द किये जाने की मांग की हैं जिससे स्कूलों में रिक्त पद भरे जा सके।