PALI SIROHI ONLINE
महावीर इंटरनेशनल का* *रीजनल अधिवेशन कल तैयारी का लिया जाएगा*
तखतगढ 27 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) महावीर इंटरनेशनल अपेक्स रीजन 6 के रीजनल अधिवेशन का आयोजन 28 दिसंबर को सुमेरपुर में जवाई कांबा होटल में आयोजित होगा महावीर इंटरनेशनल संयोजक दीपक गोयल ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन मुख्य अतिथि होंगे वही राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत विशिष्ट अतिथि एव संदीप फाउंडेशन लंदन के अध्यक्ष के सी जैन वरिष्ठ स्थिति होंगे कार्यक्रम 28 दिसंबर को होटल कांबा जवाई मे रिजिनल अधिवेशन का आयोजन रखा है जिसमें जालौर सिरोही फालना जोनल अध्यक्ष वीर अनिल जैन बताया कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स रीजनल 6 जालौर जिला फालना जॉन के के सभी केंद्रीय के साथ के साथ ही बाड़मेर बालोतरा पाली जॉन के सभी केंद्रो के वीर वीरा सदस्य सम्मेलन में भाग लेंगे उक्त महत्वपूर्ण रिजिनल अधिवेशन की आयोजन का अतिथि महावीर इंटरनेशनल शिवगंज सुमेरपुर के अध्यक्ष माधव दवे के नेतृत्व में टीम के द्वारा तैयारी को उत्साह के साथ जिसके अंतरराष्ट्रीय अंतिम रूप दिया गया है जिसके अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवा कार्य प्रकल्पों योगदान साथी विशेष प्रेरणा उद्बोधन का भी आयोजन सेवा कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूरा केंद्र पर केंद्र को सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल सचिव पंकज जैन सहसचिव मुकेश परमार संयोजक दीपक गोयल सहसंयोजक नरेश सांखला योगेश पटवा राजेश जैन रजत महेश्वरी हीरालाल पालीवाल आदि कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हो