PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल बाली
पाली-सांसद नीरज डांगी ने नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन उ नायडू को पत्र लिखकर कोयम्बटूर, तमिलनाडू से उदयपुर या जोधपुर के लिए सीधी हवाई जहाज यात्रा आरंभ करने की मांग की। उन्होंने मांग की कि इस मार्ग पर बैंगलूरू में हवाई जहाज बदलना सीनियर सिटीजन के लिए अत्यन्त पीड़ादायक होता है।
उन्होंने नागर विमानन मंत्री को अवगत कराया कि राजस्थान के पाली, जोधपुर, सिरोही, जालोर (मारवाड़) के निवासी जो व्यापार एवं रोज़गार के लिए तमिलनाडू राज्य में बसे हुए हैं, ये जब कोयम्बटूर से उदयपुर या जोधपुर की हवाई यात्रा करते हैं तो उन्हें बैंगलूरू में हवाई जहाज बदलना पड़ता है और बंगलूरू से उदयपुर या जोधपुर के लिये दूसरे हवाई जहाज़ में चढ़ना पड़ता है।
इन मारवाड़ी व्यापारी व अन्य लोगों में वद्धजन (सीनियर सिटीजन) भी होते हैं जिनके लिए बार-बार विमान में चढ़ना- ऊतरना अत्यन्त पीड़ादायक और असुविधाजनक होता है। सांसद डांगी ने बताया कि राजस्थान के मारवाड़ी क्षेत्र (पाली, जोधपुर, सिरोही, जालोर) के व्यापारियों एवं वरिष्ठ नागरिकों की लम्बे समय से मांग है कि इस मार्ग के मध्य हवाई यात्रा के लिए उन्हें अगर कोयम्बटूर से उदयपुर और जोधपुर की सीधी फ्लाइट की सेवा प्रदान हो सके अथवा बीच में बंगलूरू के ले-ओवर के वक्त उन्हें विमान से ऊतरना नहीं पड़े तो उन्हें बहुत बड़ी राहत मिल सकेगी।