PALI SIROHI ONLINE
करुणोदय 2024 में पधारो म्हारे देश
कल से दो दिवसीय करुणा इंटरनेशनल के बैनर तले 24वें राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन
तखतगढ 27 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) कल से दो दिवसीय करुणा इंटरनेशनल के बैनर तले 24वें राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र से गुजर रहे न 325 के बेदाना के निकट स्थित प्रकाश फार्म हाउस में होने जा रहा है। जिसमे देशभर के करुणा प्रेमी शिरकत करेंगे। तखतगढ़ करुणा केंद्र के केन्द्राधीक्षक मीठालाल जोशी से मिली जानकारी के अनुसार उद्घाटन समारोह में 28 दिसम्बर 2024 को राजस्थान सरकार के मंत्री ओटाराम देवासी एवं कैबिनेट मंत्री अविनाश गेहलोत, अनिल जैन प्रेजिडेंट ऑफ़ महावीर इंटरनेशनल जयपुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। एवं अवार्ड वितरण समारोह 29 दिसम्बर 2024 को राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, मुख्य सचेतक राजस्थान विधानसभा जोगेश्वर गर्ग एवं रमेश कुमार मुथा अध्यक्ष नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन तीर्थ, छगन सिंह राजपुरोहित विधायक आहोर, जिला कलेक्टर जालोर, एवं जिला सत्र न्यायाधीश जयपुर नरेंद्र सिंह मालावत शिरकत करेंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पदमचंद छाजेड ने बताया कि दो दिवसीय समारोह को लेकर कॉन्फ्रेंस को-ऑर्डिनेटिंग स्कूल के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह तंवर के नेतृत्व में कॉन्फ्रेंस सब कमिटी का गठन किया गया है। उद्घाटन सत्र में मुख्य वार्ताकार के रूप में परबत सिंह राठौड़ सीबीईओ बाली करुणा विषयक विस्तृत वार्ता प्रस्तुत करेंगे। पुरे भारत वर्ष के करुणा प्रेमी करुणा इंटरनेशनल से जुड़े हुए करुणाजन तखतगढ़ की धरती पर सादर आमंत्रित है।