PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
तखतगढ़-क्षतिग्रस्त स्विफ्ट कार से 46.900 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार
तखतगढ 14 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ थाना क्षेत्र से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग 325 के बलाना गांव स्थित शनिवार सुबह सांडेराव की तरफ से तेज गति से आई स्विफ्ट डिजायर कार ने आगे चल रहे बाइक सवारों को चपेट में लेने के बाद एक युवक की मौत हुई व एक गंभीर रुप से घायल मामले में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त क्षतिग्रस्त कार से अवैध डोडा पोस्त बरामद किया हैं ।
तखतगढ थानाधिकारी भगाराम मीना में बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पहुंच घटना की जानकारी जुटाई क्षतिग्रस्त वाहन की तलाशी के दौरान चार कट्टो में भारे 46.900 किलो ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। जो की एक सप्ताह में तस्करी का दूसरा मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तस्कर विरमाराम जाट निवासी बाड़मेर व चैनसिंह राजपूत निवासी बलदेव नगर को गिरफ्तार किया कर पुलिस ने कार जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया वही दुसरा बाइक को टक्कर मारने के दो अलग अलग मामले दर्ज किए है।
वीडियो
यह भी पढ़े
*तखतगढ़-कार की टक्कर से गुड़ा सिरवियान (बाली) के युवक की मौत,एक घायल, दुजाना से बलाना जा रहे थे बाइक सवार*