PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-बाइक सवार ने खडी एमएटी सवार को मारी टक्कर एमएटी जलकर हुई खाक एसबीआई कार्मिक सहित दोनो घायल
एनएच 325 के बेदाना बस स्टैंड पर हुआ हादसा
तखतगढ 9 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) सोमवार सुबह तखतगढ नगर पालिका क्षेत्र से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 325 के बेदाना बस स्टैंड पर आहोर से तखतगढ़ की तरफ आ रहे बाइक सवार अंकित कुमार ने बेदाना बस स्टैंड पर रोड की साइड में खडी एमएटी सवार वेलाराम को मारी टक्कर मारते ही एमएटी सवार गिर पड़ा और गिरते ही एमएटी में आग लग गई। और देखते ही देखते जलकर खाक हो गई
घटना मे एसबीआई के कार्मिक सहित दोनो घायल हो गए सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के पायलट हंसराज मीणा एवं ईएमटी गणेश दास ने दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल तखतगढ पहुंचाया जहां पुलिस हेड कांस्टेबल फुसाराम एव डॉ अशोक चौधरी ने दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई ।
पुलिस ने आहोर थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि सोमवार सुबह 9:00 बजे करीब अंकित कुमार एसबीआई बैंक कार्मिक होने से अपनी बाइक पर सवार होकर एसबीआई शाखा तखतगढ़ ड्यूटी के लिए जा रहे थे। दरमियांन बीच रास्ते में न 325 के बेदाना बस स्टैंड के आगे ही सड़क की साइड पर खड़े बेदाना निवासी 57 वर्षीय वृद्ध वेलाराम पुत्र सांकलाराम अपनी एमएटी स्कूटी के साथ टक्कर मारते ही वेलाराम गिर पड़ा। और गिरते ही एमएटी से पेट्रोल निकाल कर आग लग गई। मौके पर रह गिरोह द्वारा जलती एमएटी पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक जलकर खाक हो चुकी थी।
घटना में दोनों के हाथ पैरों में छोटे आई सूचना पर 108 एंबुलेंस के जरिए तखतगढ़ अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी पुलिस ने हल्का क्षेत्र आहोर होने से आहोर पुलिस को सूचना दी